मनोरंजन

आफताब शिवदासानी कोरोना पॉजिटिव
11-Sep-2020 7:04 PM
आफताब शिवदासानी कोरोना पॉजिटिव

मुंबई, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेता अफताब शिवदासानी ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। अभिनेता ने इसकी जानकारी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

शिवदासानी ने लिखा, "हैलो एवरीवन, उम्मीद करता हूं आप सभी फिट और अच्छे हैं और अपना ख्याल रख रहे हैं। हाल ही में मुझे ड्राई कफ और हल्के फीवर के लक्षण नजर आए और मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया। दुर्भाग्य से इसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है और मैं डॉक्टर्स के मेडिकल सुपरविजन में हूं और मुझे 'होम क्वॉरंटीन' की सलाह दी गई है।"

अभिनेता ने अपने करीबी संपर्को को भी जांच कराने का रिक्वेस्ट किया।

उन्होंने कहा, "जो लोग हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि अपना टेस्ट करा लें और सुरक्षित रहें। आपके समर्थन और प्यार से मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा। मैं जल्द ठीक होकर पहले की तरह हो जाउंगा। मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें।"


अन्य पोस्ट