मनोरंजन

ईडी ने चंदन निर्माता की 31 अचल संपत्तियां कुर्क की
11-Sep-2020 9:07 AM
ईडी ने चंदन निर्माता की 31 अचल संपत्तियां कुर्क की

बेंगलुरु, 11 सितंबर (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को क्रांतिवीर संगोली रायन्ना अर्बन को-ऑपरेटिव सोसाइटी फर्जीवाड़ा मामले में शामिल चंदन निर्माता आनंद बालाकृष्णा अप्प्पुगोल की 31.35 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्तियां कुर्क की। ईडी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत की गई।

अप्पुगोल ने कन्नड़ फिल्म 'संगोली रायन्ना' बनाई है, जिसमें सुपर स्टार दर्शन ने अभिनय किया है।


अन्य पोस्ट