मनोरंजन
शाहरूख को लेकर फिल्म नहीं बना रहे मधुर भंडारकर
03-Sep-2020 5:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 03 सितंबर (वार्ता)। बॉलीवुड फिल्मकार मधुर भंडारकर अभी शाहरूख खान को लेकर फिल्म नहीं बना रहे हैं।
शाहरूख खान लंबे समये से फिल्मों से दूर हैं। शाहरुख खान अंतिम बार आनंद एल राय निर्देशित फिल्म‘जीरो’में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने एक बौने का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। उसके बाद से शाहरुख खान के कई निर्देशकों के साथ काम करने की खबरें सुर्खियों में आईं।
चर्चा हो रही थी कि शाहरुख, मधुर भंडारकर की फिल्म‘इंस्पेक्टर गालिब’ में काम करने वाले हैं। यह फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है। हालांकि, मधुर भंडारकर ने इस फिल्म से इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि वह खबरें महज अफवाह थीं। वह अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने के बाद ही उसके बारे में कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


