मनोरंजन
ग्लासगो, 2 सितम्बर (आईएएनएस)| ट्विंकल खन्ना फिलहाल स्कॉटलैंड में है, और उन्होंने हाल ही में बड़े पड़े पर्दे पर नई हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म 'टेनेट' देखी। फिल्मकार क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म में उनकी मां डिंपल कपाड़िया भी हैं। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनकी मां काफी शांत रहने वाली शख्स हैं और अपनी नई रिलीज के आसपास फिल्म का कोई प्रचार नहीं किया।
ट्विंकल ने थियेटर से एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आखिरकार मैंने थिएटर में 'टेनेट' देखी और हालांकि मेरी मां इतनी शांत स्वभाव वाली हैं कि उन्होंने इसकी रिलीज के आसपास किसी भी तरह का प्रचार करने से मना कर दिया, लेकिन उनका अच्छा रोल है और वह शानदार हैं।"
साझा की गई तस्वीर में फिल्म का एक दृश्य है जिसमें डिंपल नजर आ रही हैं।
ट्विंकल इस समय पति अक्षय कुमार और बच्चों के साथ स्कॉटलैंड में हैं। अक्षय देश में अपनी आगामी फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग कर रहे हैं।


