मनोरंजन
दिशा पटानी ने वायरल 'रसोड़े में कौन था' रैप की लिप सिंक की
31-Aug-2020 8:54 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी सोशल मीडिया पर वायरल रैप 'रसोड़े में कौन था' की लिप सिंक करती नजर आ रही हैं। दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह दो पालतू जानवर गोकू और बेला के साथ टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' के डायलॉग को लिप-सिंक करती नजर आ रही हैं, जिसे सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "रसोड़े में कौन था।"
इस वीडियो को फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर अब तक 13 लाख लोगों ने देखा है।
इस महीने की शुरुआत से ही टेलीविजन शो 'साथ निभाना साथिया' का एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सीन में धारावाहिक की पात्र कोकिलाबेन ने गैस पर एक खाली कुकर रखने पर अपनी गोपी बहू से सवाल किया। इसी डायलॉग का एक अंश वायरल हो रहा है, 'रसोड़े में कौन था'।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


