मनोरंजन
टीवी पर चलने वाले सबसे लंबे कॉमिडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का रंग-रूप जरा बदल सा गया है। कई किरदार नए हैं, जिनमें से एक इस शो में तारक मेहता की पत्नी अंजलि का किरदार है, जिसे अब तक नेहा मेहता निभा रही थीं। वही अंजलि जो हर वक्त तारक को करेले और लौकी के जूस पर रखतीं और तला-भुना खाने की सख्त मनाही रखती थीं। अंजलि का किरदार अब शो में निभाती दिखेंगी सुनैना फौजदार और तारक मेहता के साथ बतौर कपल उनकी पहली तस्वीर सामने आ गई है।
ऐक्ट्रेस ने खुद ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने लिखा है, सभी आर्टिस्ट ऑडियंस को का मनोरंजन करने के लिए ही होते हैं। अंजलि के किरदार में तारक मेहता में मेरा प्लीज स्वागत करें। आप सबसे सपॉर्ट और कामना की जरूरत है, क्योंकि हमेशा की तरह आप ही मेरी ताकत हैं।
सुनैना फौजदार इस तस्वीर मे ट्रडिशनल अंदाज में तारक मेहता के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, अपने सोशल मीडिया पर सुनैना अक्सर ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट किया करती हैं।
पिछले 12 साल से अंजलि का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने बताया कि उन्होंने क्यों इस शो को छोड़ा है। उन्होंने कहा, सेट पर कई सारे जगहों पर अनुशासन और शिष्टाचार को मेंटेन नहीं रखा गया था। मुझे लगा कि यह जरूरी है कि बिना कोई परेशानी खड़ी किए शिष्टाचारपूर्वक शो से निकल जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा, जी हां, कुछ समस्याएं थीं, लेकिन मेरा मानना है कि कई बार चुप्पी काफी कुछ बोल जाती है। मुझे यह भी लगता है कि मुझे आगे बढऩे के लिए इस शो को छोडऩा जरूरी था। मुझे फिल्म और वेब सीरीज जैसे बाकी प्लैटफॉर्म को भी एक्सप्लोर करने की जरूरत है।


