मनोरंजन
.jpg)
मुंबई, 22 अगस्त (वार्ता)। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रौशन को विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ बेहद पसंद आयी है।
विद्युत की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ डि•ा्नी प्लस हॉटस्टार पर रिली•ा हुई है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। अब ऋतिक ने भी विद्युत की फिल्म की तारीफ की। ऋतिक और विद्युत शनिवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आएंगे। ऋतिक ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो खुदा हाफिज के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी मॉम विद्युत की फैन हैं और उन्हें सोशल मीडिया में फॉलो करती हैं। विद्युत की फिलॉस्फी और फिटनेस के बारे में उनकी बातों को भी वो फॉलो करती हैं।
ऋतिक ने कहा कि वो खुदा हाफिज की टीम को सामने से बधाई देना चाहते थे, लेकिन न्यू नॉर्मल में सम्भव नहीं है, इसलिए इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फिल्म के बारे में बात करेंगे। वीडियो में ऋतिक विद्युत को शनिवार चार बजे आने के लिए इनवाइट किया हैं। ऋतिक ने ट््वीट में भी लिखा है कि वो विद्युत से फिल्म के बारे में और •ा्यादा बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। ऋतिक के इनवाइट का विद्युत जामवाल ने जवाब दिया कि खुदा हाफिज देखने के लिए शुक्रिया। मुझे खुशी है कि आपने इसे एंजॉय किया। कल शाम को चार बजे आपसे मिलूंगा।