मनोरंजन

सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग में शामिल हुआ बॉलीवुड
14-Aug-2020 1:45 PM
सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग में शामिल हुआ बॉलीवुड

मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)| दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाए जा रहे हैं और अब इस अभियान में वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा जैसे कई बॉलीवुड सितारें भी शामिल हो गए हैं। वरुण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "हैशटैगसीबीआईफॉरएसएसआर।" उन्होंने इसके साथ हाथ जोड़ने वाले एक ईमोजी को भी साझा किया है। 

इसी के साथ परिणीति लिखती हैं, "जरूरत बस सच की है। हैशटैगजस्टिसफॉरएसएसआर।"

अभिनेता सिद्धांत चतुवेर्दी भी इस अभियान में शामिल होते हुए "हैशटैगसीबीआईइंक्वायरीफॉरसुशांत" की मांग की है और उन्हीं के साथ मौनी रॉय भी इस अभियान में शामिल हुई हैं। 


अन्य पोस्ट