मनोरंजन
करीना ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम करने से किया था इंकार
09-Aug-2020 1:03 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 9 अगस्त (वार्ता)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में काम करने से इंकार कर दिया था।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं वर्ष 2013 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभायी थी। करीना कपूर का कहना है कि उन्हें इस फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला था लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था।
करीना कपूर ने बताया कि रोहित शेट्टी उन्हें ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में लेना चाहते थे। लेकिन उस समय वह आमिर खान के साथ फिल्म ‘तलाश’ की शूटिंग कर रही थीं। ऐसे में उन्होंने इस फिल्?म में काम करने से इंकार कर दिया। करीना कपूर की आने वाली फिल्मों में ‘तख्त’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ प्रमुख है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे