मनोरंजन

प्रदीप की 'पिया मिलन चौराहा' की शूटिंग पूरी
28-Jul-2020 5:04 PM
प्रदीप की 'पिया मिलन चौराहा' की शूटिंग पूरी

मुंबई, 28 जुलाई (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पांडेय चिंटू की आने वाली फिल्म 'पिया मिलन चौराहा' की शूटिंग पूरी हो गई है।

फिल्म 'पिया मिलन चौराहा' की शूटिंग इन दिनों नेपाल में की जा रही थी। निर्माता-निर्देशक एवं लेखक लालजी यादव की फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और मनीषा यादव की मुख्य भूमिका है। फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गयी है। इस फिल्म में चिंटू एक भोला-भाले लड़के के किरदार में नजर आयेंगे। लालजी यादव की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म होगी। इस फिल्म से पहले उन्होंने कई हिट फिल्मो का लेखन किया है।

लालजी यादव ने कहा, ' फिल्म 'पिया मिलन चौराहा' पूरी तरह से सामाजिक परिवेश की कहानियों से रची गयी है, जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते थे। महिला दर्शकों को विशेष ध्यान में रखकर फिल्म का निर्माण किया गया है।' फिल्म में प्रदीप और मनीषा के अलावा अवधेश मिश्रा और देव सिंह की भी अहम भूमिका है।


अन्य पोस्ट