मनोरंजन

रेड लाइट एरिया की 5 कहानियां है 'रात्रि के यात्री' वेब सीरीज, यहां देखें मुफ्त में...
24-Jul-2020 11:54 AM
रेड लाइट एरिया की 5 कहानियां है 'रात्रि के यात्री' वेब सीरीज, यहां देखें मुफ्त में...

रात्रि के यात्री में बरखा सेनगुप्ता


‘रात्रि के यात्री’ के एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है, और यह वेब सीरीज रेड लाइट एरिया की कहानी है.

इस दुनिया में हर पल करोड़ों लोग अलग-अलग तरह की भावनाओं का अनुभव करते हैं, लेकिन एक प्यार ऐसी भावना है, जो हमेशा एकसी रहती है. प्‍यार अलग-अलग संबंधों में अलग-अलग तरह का होता है. जैसे पैरेन्ट्स, बच्चों, भाई-बहनों, प्रेमियों और दोस्तों के बीच का प्‍यार- और यह भावना अपने सभी रूपों में बिल्‍कुल सच्ची होती है. लेकिन अभिनेत्री बरखा सेनगुप्ता के लिये मां और उसके बच्चे का प्यार सबसे ऊपर है. जब वे हंगामा प्ले के ओरिजिनल शो ‘रात्रि के यात्री’ के सेट पर बिताया गया समय याद करती हैं, तब बताती हैं कि उनके ट्रैक की इसी बात ने अपने किरदार में ढलने में उनकी मदद की थी.

अपने सबसे नए प्रोजेक्ट ‘रात्रि के यात्री’ में रेड लाइट एरिया में काम करने वाली एक मां की भूमिका निभा रहीं बरखा सेनगुप्ता कहती हैं, ‘यह मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है. ‘रूपांतरण’ टाइटल वाला मेरा एपिसोड आपको यह बोध कराने वाली यात्रा पर ले जाएगा कि मां और बच्चे का संबंध प्रेम का सबसे सच्‍चा स्‍वरूप है. उससे ऊपर कुछ नहीं है. एक मां होने के नाते मुझे इस किरदार की लेयर्स बनाने में मदद मिली, जो शायद मैं नहीं कर पाती.’

हंगामा ओरिजिनल ‘रात्रि के यात्री’ एक वेब सीरीज है, जिसमें 5 नाटकीय और विचारों को झकझोरने वाली कहानियां बयां की गई हैं, और यह रेड लाइट इलाकों की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है. इसमें ऐसे किरदार हैं, जो अपने जीवन में किसी चीज की तलाश में हैं- जैसे प्यार, शारीरिक सुख, आश्रय या करीबी- और वे अपने जीवन में पहली बार एक रेड लाइट एरिया में जाते हैं और वहां उन्हें नए ज्ञान और सांत्वना का पता चलता है. इस एक रात में समाज और खुद के बारे में उनका नजरिया बदल जाता है.

अनिल वी. कुमार द्वारा निर्देशित इस सीरीज में और भी कई सितारे हैं, जैसे सभी के चहेते सुधीर पांडे, अंजू महेन्द्रू, बरखा सेनगुप्ता, पराग त्यागी, अविनाश मुखर्जी, शाइनी दोशी, रेनी ध्यानी, मानसी श्रीवास्तव, रेहना पंडित और आकाशदीप अरोड़ा. इसमें लोकप्रिय टेलीविजन कलाकारों जैसे प्योमरी मेहता, सुप्रिया शुक्ला और इंद्रेश मलिक भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. एमएक्स प्लेयर पर इस वेब सीरीज को मुफ्त में देखा जा सकता है. (thewolfnewz)


अन्य पोस्ट