मनोरंजन

गायक विशाल मिश्रा मेरे करियर के सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं: मोहित सूरी
17-Jun-2025 1:47 PM
गायक विशाल मिश्रा मेरे करियर के सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं: मोहित सूरी

 मुंबई, 17 जून । फिल्म 'सैयारा' के निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म के एक नए सॉन्ग 'तुम हो तो' रिलीज कर दिया, जिसे विशाल मिश्रा ने गाया है। फिल्म निर्देशक मोहित सूरी ने गायक की तारीफ की और उन्हें अपने करियर के सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक बताया। मोहित ने बताया कि वह विशाल को 12 साल से जानते हैं। उन्हें यह जानकर गर्व हुआ कि विशाल ने कॉलेज के दिनों में मोहित की फिल्मों के गीत सुनकर संगीत को करियर के रूप में चुनने का फैसला लिया था। निर्देशक ने कहा, "विशाल और मैंने 12 साल पहले मिलने के बाद से कुछ खास करने की योजना बनाई। 'सैयारा' के लिए यह सही मौका था।" उन्होंने बताया कि विशाल ने उनके गाने तब सुने जब वह कॉलेज में दिल टूटने का दर्द झेल रहे थे। 

मोहित ने कहा, "जब आप सुनते हैं कि आपका काम किसी की जिंदगी पर गहरे रूप से असर डाल रहा है या डाल चुका है, तो यह बहुत खास एहसास बन जाता है। संगीत लोगों के दिलों को छूने का सबसे सरल और शुद्ध जरिया है।" मोहित के इस साल हिंदी सिनेमा में 20 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह अपने गानों से लोगों के बीच खास रिश्ता बनाकर सम्मानित महसूस करते हैं। उन्होंने विशाल की तारीफ करते हुए कहा, "विशाल मेरे करियर के सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं। 'सैयारा' के लिए उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। 'तुम हो तो' में विशाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है।" मोहित ने कहा कि सिंगर के प्रशंसक निराश नहीं होंगे। 'तुम हो तो' उनका अब तक का सबसे रोमांटिक गाना साबित होगा। फिल्म 'सैयारा' से अहान पांडे डेब्यू कर रहे हैं और इसमें अनीत पड्डा भी हैं। वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विडानी इस फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी। -- (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट