मनोरंजन

फिल्म निर्माता संघ ने सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के लीक होने की निंदा की
02-Apr-2025 4:50 PM
फिल्म निर्माता संघ ने सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के लीक होने की निंदा की

मुंबई,2 अप्रैल ‘इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ (आईएमपीपीए) ने कहा कि ऐसे समय में जब फिल्म जगत कई चुनौतियों से जूझ रहा है, हिंदी फिल्म ‘सिकंदर’ का ऑनलाइन लीक होना ‘पायरेसी’ रोकने के लिए ‘सिनेमैटोग्राफ’ अधिनियम के प्रावधानों को सख्ती से लागू करने की जरूरत को पुख्ता करता है।

फिल्म निर्माताओं के संगठन ने आधिकारिक रूप से 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सलमान खान अभिनीत फिल्म के पहले ही ऑनलाइन मंचों पर लीक होने की निंदा की।

आईएमपीपीए ने कहा, ‘‘इस तरह के निरंतर अवैध कृत्य के कारण फिल्म निर्माता और फिल्म उद्योग को काफी नुकसान पहुंच रहा है, खासकर ऐसे समय में जब निर्माता, वितरक और थिएटर मालिक सहित पूरा फिल्म जगत कई चुनौतियों से जूझ रहा है।’’

एसोसिएशन ने एक बयान में कहा, ‘‘सिकंदर का लीक होना ‘पायरेसी’ रोकने के लिए ‘सिनेमैटोग्राफ’ अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने और बौद्धिक संपदा अधिकारों की रक्षा के लिए डिजिटल सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की तत्काल जरूरत को पुख्ता करता है।’’

आईएमपीपीए ने कहा कि ‘पायरेसी’ मनोरंजन क्षेत्र के लिए एक गंभीर खतरा है, जिससे राजस्व का नुकसान तो होता ही है और फिल्म निर्माण, वितरण तथा प्रदर्शन में शामिल अनगिनत लोगों की आजीविका भी खतरे में पड़ जाती है।

फिल्म निर्माताओं के संगठन ने कहा कि उसने लगातार ‘‘एक्स’ और ‘टेलीग्राम’ जैसे सोशल मीडिया मंचों के बारे में चिंता व्यक्त की है जो फिल्मों की अनधिकृत स्ट्रीमिंग और वितरण की सुविधा प्रदान करते हैं।’’ (भाषा) 


अन्य पोस्ट