मनोरंजन

पायल कपाड़िया गोल्डन ग्लोब के एक श्रेणी में अवॉर्ड से चूकीं, पर उम्मीद बरक़रार
06-Jan-2025 9:22 AM
पायल कपाड़िया गोल्डन ग्लोब के एक श्रेणी में अवॉर्ड से चूकीं, पर उम्मीद बरक़रार

फ़िल्म निर्देशक पायल कपाड़िया की फ़िल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट'82वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ (गैर-अंग्रेजी) मोशन पिक्चर श्रेणी में चूक गई है.

इस श्रेणी में फ्रांस की एमिलिया पेरेज़ को जीत मिली है.

कपाड़िया की पहली फ़िल्म को 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में दो श्रेणियों में नॉमिनेट किया गया है.

बेस्ट डायरेक्टर की श्रेणी में अभी फ़ैसला नहीं हुआ है.

पायल कपाड़िया पहली भारतीय फिल्म निर्देशक हैं, जिन्हें बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है.

इससे पहले, पायल कपाड़िया की फ़िल्म को कान फ़िल्म समारोह में भी अवॉर्ड मिल चुका है

गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह की शुरुआत अमेरिका के लॉस एंजिलस में स्थानीय समय के अनुसार रविवार शाम (भारत के समयानुसार सोमवार सुबह) को हुई. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट