मनोरंजन
मलयालम अभिनेता मेघनाधन का निधन
21-Nov-2024 11:44 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोझिकोड (केरल), 21 नवंबर। मलयालम फिल्मों और धारावाहिकों में दमदार अभिनय करने वाले अभिनेता मेघनाधन का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे।
फिल्म जगत से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अभिनेता मेघनाधन अस्पताल में भर्ती थे जहां श्वसन संबंधी बीमारियों का उनका उपचार किया जा रहा था। बुधवार देर रात दो बजे उनका निधन हो गया।
मेघनाधन लोकप्रिय अभिनेता बालन के. नायर के बेटे थे।
उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘चमयम’, ‘चेनकोल’ और ‘ई पुझायम कदन्नु’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
मेघनाधन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1983 में पी एन मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एस्ट्रम’ से की थी।
उन्हें मलयालम सिनेमा में खलनायक की भूमिकाओं में काफी पसंद किया गया। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे