मनोरंजन
बिग बॉस का 'गधा' बना सलमान ख़ान के लिए मुसीबत
10-Oct-2024 8:40 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) इंडिया ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान को पत्र लिखा है.
न्यूज़ एजेसी पीटीआई के अनुसार सलमान ख़ानसे अपील की गई है कि “बिग बॉस 18” के सेट से गधे को हटा दें.
ख़ान को भेजे गए लेटर में पेटा इंडिया ने गधे के उपयोग पर चिंता जताई है. रियलिटी शो “बिग बॉस 18” में 19वें प्रतियोगी के रूप में 'गधराज’ को पेश किया गया है.
पेटा ने क्या कहा?
(पेटा) इंडिया के प्रतिनिधि शौर्य अग्रवाल के सलमान ख़ान को लिखे गए पत्र में कहा गया, "वह अपने प्रभाव का उपयोग करके शो के निर्माताओं से अनुरोध करें कि वे मनोरंजन के लिए जानवरों का उपयोग न करें.”
“इससे न केवल पशुओं पर पड़ने वाले तनाव और दर्शकों की परेशानी को रोका जा सकेगा, बल्कि एक पुख्ता मिसाल भी कायम होगी.” (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे