मनोरंजन

सिंगर नितिन-शर्मिला का नया गीत ‘मोरनी’ रिलीज
06-Jul-2024 2:47 PM
सिंगर नितिन-शर्मिला का नया गीत ‘मोरनी’  रिलीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 6 जुलाई।
छत्तीसगढ़ मेलोडी किंग, छत्तीसगढ़ रत्न जैसे अवार्ड से सम्मानित मशहूर गायक, संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे और सुप्रसिद्द गायिका शर्मिला विश्वास की जोड़ी का नया गीत ‘मोरनी’ दर्शकों और श्रोताओं के बीच रिलीज हो चुका है। इस गीत का वीडियो नितिन दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। 

हर साल नितिन दुबे अपने जन्मदिन 3 जुलाई को एक बड़ा गीत रिलीज करते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी 3 जुलाई को सिंगर नितिन दुबे ने अपना नया एलबम मोरनी रिलीज किया, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 

नितिन दुबे के लगभग हर गीत सुपरहिट होते हैं और वो छत्तीसगढ़ में यूट्यूब के द्वारा गोल्डन प्ले बटन अवार्ड पाने वाले पहले छत्तीसगढ़ी सिंगर हैं, हाल ही में छत्तीसगढ़ की बड़ी सुपरहिट फिल्म मोर छइहाँ भुइयाँ 2 में नितिन दुबे के गाए गीतों ने तहलका मचा दिया। टूरी आइसक्रीम खाके, तोला भाँवर पराना हे, होगेंव मया मा बेहाल इन तीन गीतों को नितिन दुबे ने फि़ल्म में अपनी आवाज़ दी।


अन्य पोस्ट