मनोरंजन
'बिग बॉस 16': निमृत का खुलासा, शालिन ने सभी से कहा 'मैं आप सभी से ज्यादा लायक हूं'
17-Oct-2022 12:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 17 अक्टूबर | टेलीविजन अभिनेत्री निमृत अहलूवालिया को सुंबुल तौकीर को शालिन भनोट के अहंकार के बारे में बताते हुए देखा गया था क्योंकि शालिन ने 'बिग बॉस 16' शो में सभी प्रतियोगियों की तुलना में अपनी योग्यता के बारे में बात की थी। शालिन के व्यवहार के बारे में बात करते हुए, निमृत ने कहा कि शालीन ने सभी से कहा है, "मैं आप सभी की तुलना में अधिक मूल्यवान हूं।"
शालिन के इस बयान से घर में कोहराम मच गया।
नाराज निमृत को सुंबुल से कहते हुए सुना गया, "वह मुझसे 15 साल बड़ा है और मुझे जज करने वाला नहीं है, उसकी यात्रा मेरी यात्रा से अलग है। उसने हम सभी के सामने अपनी योग्यता के बारे में बात की और मुझे नहीं लगता कि यह सही था।"
अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा ने निमृत के बयान से सहमति जताई और कहा कि उन्होंने भी ऐसा ही देखा है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


