मनोरंजन
टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल ने गणपति को दी विदाई
04-Sep-2022 1:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 4 सितम्बर। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की जगह दयाबेन का किरदार निभाने वाली टेलीविजन अभिनेत्री काजल पिसल ने अपने गणपति विसर्जन और घर पर मूर्ति बनाने की उनकी इच्छा के बारे में भी बताया। वह कहती हैं, पर्यावरण के अनुकूल बप्पा बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं और मैं भक्तों से उसे ही लाने का अनुरोध करती हूं। चूंकि राल या प्लास्टर आफ पेरिस से बनी सभी गणपति मूर्तियां पानी में नहीं घुलती हैं।
आखिरी बार टीवी शो सिर्फ तुम'ॉ में नजर आए पिसल घर पर ही बप्पा की मूर्ति बनाना चाहते हैं। पिसल ने उल्लेख किया, मैं अपना बप्पा खुद बनाना चाहती थी लेकिन मूर्ति बनाने की कला सीखने का समय नहीं मिल सका क्योंकि मैं लगातार शूटिंग कर रही थी। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


