मनोरंजन
पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने बताया है कि उन्हें इस हफ़्ते होने वाले अपने शो रद्द करने पड़े हैं क्योंकि उनका चेहरा लकवाग्रस्त हो गया है.
28 वर्षीय सिंगर ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में बताया कि यह स्थिति 'रामसे हंट सिंड्रोम' के कारण हुई है.
उन्होंने कहा, "जैसा कि आप देख सकते हैं कि एक आंख नहीं झपक रही है. मैं अपने चेहरे के एक हिस्से से मुस्कुरा भी नहीं सकता क्योंकि मेरे चेहरे के एक तरफ पूरा लकवा मार चुका है."
विशेषज्ञों का कहना है कि 'रामसे हंट सिंड्रोम' तब होता है जब शिंगल्ज़ (एक तरह का चर्मरोग) का प्रकोप किसी के कान के पास चेहरे की तंत्रिका को प्रभावित करता है.
इस हफ्ते की शुरुआत में बीबर के जस्टिस वर्ल्ड टूर के तीन शो स्थगित करने का एलान किया गया.
जस्टिन बीबर ने क्या कहा
जस्टिन बीबर ने तीन मिनट के वीडियो में अपने चेहरे के दाहिने हिस्से को दिखाते हुए कहा, "इस वायरस ने मेरे कान और मेरे चेहरे की नसों पर हमला किया है और मेरे चेहरे को लकवा मार गया है."
उन्होंने अपने प्रशंसकों से धैर्य रखने के लिए कहा है. अपने आगामी शो के बारे में उन्होंने कहा कि वह "शारीरिक रूप से शो करने में सक्षम नहीं हैं."
उन्होंने कहा, "यह बहुत गंभीर है, जैसा कि आप देख सकते हैं. काश ऐसा नहीं होता लेकिन ज़ाहिर है, मेरा शरीर मुझे बता रहा है कि मुझे थोड़ा ठहरना है. मुझे आशा है कि आप लोग समझेंगे. मैं इस समय का इस्तेमाल केवल आराम करने और सौ फ़ीसदी एनर्जी के साथ वापस लौटने के लिए करूँगा ताकि मैं वह कर सकूं जो मैं करने के लिए पैदा हुआ हूं."
जस्टिन इस सप्ताह की शुरुआत में वॉशिंगटन और टोरंटो में शो करने वाले थे. इसके अलावा लॉस एंजिलिस और न्यूयॉर्क में भी उनके शो होने थे.
अमेरिका की मेयो क्लिनिक के अनुसार 'रामसे हंट सिंड्रोम' के कारण चेहरा लकवाक्रस्त हो जाता है और कई बार इसका असर कानों पर भी पड़ता है, जिससे सुनने की क्षमता पर भी असर पड़ सकता है. मेयो क्लिनिक का कहना है कि अधिकतर लोगों में रामसे हंट सिंड्रोम के लक्षण अस्थायी ही होते हैं, लेकिन कुछ में यह स्थायी भी हो सकता है.
मेयो क्लिनिक के हवाले से बताया गया है कि इस सिंड्रोम से पीड़ित कुछ लोग अपनी पलक नहीं झपका पाते हैं. कई बार इसमें आंखों की रोशनी धुंधली पड़ी है. इससे आंखों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है. आमतौर पर साठ साल से अधिक उम्र के लोगों में इसके होने की आशंका सबसे अधिक होती है.
इससे पहले मार्च महीने में जस्टिन बीबर कीपत्नी हैली बीबर की पत्नी के दमाग़ में खून का थक्का जमने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में कहा गया था कि उन्हें स्ट्रोक अटैक हुआ था और दिल में छेद से उबरने के लिए उनकी सर्जरी की गई.
मेयो क्लिनिक के अनुसार, रामसे हंट सिंड्रोम उसी वायरस के कारण होता है जिससे चिकनपॉक्स होता है. चिकनपॉक्स ठीक होने के बाद भी, इसका वायरस लंबे समय तक नसों में मौजूद रहता है. सालों के बाद भी यह सक्रिय हो सकता है. और अगर यह सक्रिय हुआ तो हो सकता है कि इसका असर आपके चेहरे की नसों पर भी पड़े.
रामसे हंट सिंड्रोम' के दो प्रमुख लक्षण हैं-
1. कान में और उसके आस-पास पस से भरे फफोले जैसे दाने बन जाना, जिससे दर्द भी होता है
2. चेहरे की मांसपेशियों का कमज़ोर पड़ जाना या कोई एक हिस्सा लकवाग्रस्त हो जाना
कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आपको लकवा और दानों की शिकायत एक साथ ही हो जाए.
कुछ अन्य लक्षण भी हैं-
कान में दर्द
सुनाई देने में तक़लीफ़
कानों का बजना
एक आंख बंद करने में मुश्किल
सिर घूमने जैसा महसूस होना
सबकुछ बेस्वाद लगना
मुंह और आंखों में नमी की कमी
डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए
जैसे ही आपको आपके चेहरे पर लकवा महसूस हो या इस तरह के दाने दिखाई दें, तुरंत डॉक्टर ले परामर्श लें. अगर शुरुआती तीन दिनों में ही इलाज मिल जाए तो इसके लंबे समय तक रहने वाले असर से राहत मिल सकती है. (bbc.com)


