मनोरंजन
बादशाह ने केके के निधन पर जताया शोक, मिला नफरत भरा संदेश
02-Jun-2022 2:05 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
मुंबई, 2 जून | गायक केके के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद रैपर बादशाह को एक नफरत भरा संदेश मिला है। 31 मई को कोलकाता में लाइव प्रदर्शन के बाद पाश्र्व गायक केके का निधन हो गया था। वह 53 वर्ष के थे।
उनकी मृत्यु के बाद, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने श्रद्धांजलि दी और बादशाह उनमें से एक थे जिन्होंने दिवंगत गायक की एक तस्वीर साझा की थी और लिखा, 'क्यों'।
उनकी पोस्ट के बाद उन्हें एक इंस्टाग्राम यूजर से नफरत भरा मैसेज मिला। रैपर ने संदेश के स्क्रीन शॉट को साझा किया और कहा कि यह किस तरह की नफरत हैं।
संदेश में लिखा था, तू कब मारेगा।
बादशाह ने संदेश का स्क्रीन शॉट शेयर कर लिखा कि आप सब यह अंदाजा लगा सकते हैं कि हम हर रोज किस तरह की नफरत का सामना करते हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


