दुर्ग
सडक़ पर खड़ी बाइक चोरी
30-Jan-2026 5:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भिलाई नगर, 30 जनवरी। कल रात भिलाई-3 सर्विस रोड किनारे बाइक खड़ी कर पास ही लघु शंका के लिए गए भिलाई टाउनशिप निवासी युवक की बाइक चोरी हो गई है। सूचना पर पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-4 सडक़-6 निवासी शिवशंकर चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके पिता नागेन्द्र चौधरी के नाम से पंजीकृत बाईक क्रमांक सीजी 07 सीई 2476 रायपुर में प्रशांत सिंग के निवास शंकर नगर रायपुर के पास रखी हुई थी।
जिसे लेकर वह कल रात भिलाई लौट रहा था। इसी दौरान सर्विस रोड रायपुर दुर्ग जीआरपी थाना से लगभग 100 मीटर पहले गाड़ी खड़ा कर लघु शंका करने गया था। कुछ देर में वापस आया तो देखा खड़े किये स्थान पर बाइक गायब थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


