दुर्ग
झाडिय़ां में मिला नर कंकाल जांच में जुटी पुलिस
15-Nov-2025 5:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 15 नवंबर। परसदा रेलवे फाटक से आगे झाडिय़ां में शुक्रवार को एक नर कंकाल मिला है। लंबे समय से शव पड़े रहने के कारण मृतक के शरीर का मांस पूरी तरह से सड़ चुका था। जानकारी मिलते ही मौके पर कुम्हारी थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए कचांदूर स्थित सीसीएस मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि परसदा रेलवे फाटक के पास में लाइन के किनारे एक झाडिय़ां में एक नर कंकाल पड़ा हुआ है। एक व्यक्ति बकरियों के लिए बबुल की डंगाल काट रहा था तभी उसे नाला में एक अज्ञात पुरुष का शव दिखा। मृतक ने जींस पैंट पहना हुआ था और कमर के ऊपर हिस्से में कपड़े नहीं थे। शव काफी पुराना होने के कारण गल चुका था और उसकी हड्डियां दिखाई दे रही थी। पुलिस मामले की जांचकर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


