दुर्ग

सुखीराम कोसरिया का निधन
14-Nov-2025 6:36 PM
सुखीराम कोसरिया का निधन

दुर्ग, 14 नवंबर। संतराबाड़ी निवासी कहार भोई समाज के वरिष्ठ पंच सुखीराम कोसरिया (91 वर्ष) 14 नवंबर को प्रात: स्वर्गवास हो गया।    उनका अंतिम संस्कार हरना बांधा मुक्तिधाम में किया गया। वे शकुंतला बनवासी, शांता अवसरिया, कांता कौशिक, व सविता बनवासी उनकी पुत्री  तथा पुत्र हेमंत कोसरिया हैं,जो कहार-भोई समाज दुर्ग परिक्षेत्र के अध्यक्ष हैं। वे सन्नी कोसरिया और राहुल कोसरिया के दादा थे।


अन्य पोस्ट