दुर्ग

पेंशन का सत्यापन कार्य शीध्र पूर्ण करायें-आयुक्त
08-Nov-2025 9:08 PM
पेंशन का सत्यापन कार्य शीध्र पूर्ण करायें-आयुक्त

भिलाई नगर, 8 नवंबर।  केन्द्र सरकार की पेंशन योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का सत्यापन कार्य नहीं होने पर हितग्राहियों के खाते में पेंशन राशि हस्तानांतरण का कार्य नहीं होगा। जिससे पेंशन के लाभ से हितग्राही वंचित हो सकते है। निगम ने सभी हितग्राहियों से प्रत्यक्ष सत्यापन के लिए समीप के निगम जोन कार्यालय व मुख्य कार्यालय में उपस्थित होकर सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा है।

केन्द्र आधारित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन हेतु मोबाइल एप क्चद्गठ्ठद्गद्घद्बष्द्बड्डह्म्4 स्ड्डह्ल4ड्डश्चड्डठ्ठ ्रश्चश्च (लाभार्थी सत्यापन एप) तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से हितग्राहियों का वार्षिक सत्यापन किया जा रहा है। जिस हेतु लाभ ले रहे द्वारा हितग्राहियों को मोबाईल एप में सत्यापन करवाना अनिवाार्य है।


अन्य पोस्ट