दुर्ग

नोहर बने ग्रामीण साहू समाज डुमरडीह के अध्यक्ष
17-Oct-2025 5:40 PM
नोहर बने ग्रामीण साहू समाज डुमरडीह के अध्यक्ष

दुर्ग, 17 अक्टूबर। ग्रामीण साहू समाज डूमरडीह में साहू समाज के अध्यक्ष के रूप में नोहर ग्राफिक्स के संचालक नोहर कुमार साहू अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। साहू समाज ने उनके अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी। उपाध्यक्ष राकेश कुमार साहू (पुरुष), उपाध्यक्ष हेमलता साहू (महिला), सचिव देवेश भारती साहू, संगठन सचिव गोपीचंद साहू, संगठन सचिव  फुलेश्वरी साहू, कोषाध्यक्ष यागेंद्र कुमार साहू बनाए गए।


अन्य पोस्ट