दुर्ग

जीवनलाल चंद्राकर का निधन
01-Aug-2025 6:19 PM
जीवनलाल चंद्राकर का निधन

दुर्ग, 1 अगस्त।  गिरधारी नगर निवासी सेवानिवृत्ति पोस्टमैन जीवनलाल चंद्राकर का निधन (75 वर्ष) बुधवार को हो गया। उनका अंतिम संस्कार 31 जुलाई को हरनाबांधा मुक्तिधाम में किया गया। वे स्व. भुवनलाल चंद्राकर, पूरन लाल चंद्राकर, तोरणलाल चंद्राकार, किशनलाल चंद्राकार के भाई देवेंद्र चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, रामानुज चंद्राकर के पिता एवं सुनील न्यूज एजेंसी के संचालक सुनील, संजय चंद्राकर के चाचा तथा जयप्रकाश, ओमप्रकाश, दीपक चंद्राकर के बड़े पापा थे।


अन्य पोस्ट