दुर्ग

गांजा संग दो आरोपी गिरफ्तार
26-Jul-2025 6:43 PM
गांजा संग दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 26 जुलाई। अवैध मादक प्रदार्थ गांजा की बिक्री कर रहे आरोपियों को छावनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 21. 393 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग 2,12,000 रुपए आंकी गई है को जब्त किया, वहीं बिक्री से प्राप्त रकम 1000 रुपए को भी जब्त किया गया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सी मार्ट राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भिलाई में दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री करने ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी मोहम्मद कैफ अब्बासी निवासी कस्बा फलौदा, दरबार मोहल्ला के पास, तहसील मवाना, जिला मेरठ तथा उस्मान कुरैशी निवासी मरगज मस्जिद के पास बरनवां, थाना बिनौली, जिला बागपत उत्तर प्रदेश को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख), 27( क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
 


अन्य पोस्ट