दुर्ग

एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी के जीजा ने दोस्त संग चलाया चाकू
20-Jul-2025 4:05 PM
एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी के जीजा ने दोस्त संग चलाया चाकू

घायल युवक अस्पताल में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 20  जुलाई। वर्ष 2024 के नवंबर महीने में जिस कुख्यात अपराधी अमित जोश को एनकाउंटर में दुर्ग पुलिस ने मार गिराया था, उसी के जीजा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर सेक्टर-5 के युवक पर कल रात जानलेवा हमला कर दिया है। घायल युवक को सेक्टर-9 हास्पिटल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है। दोनों आरोपी मौके से भाग निकले थे।

ज्ञात हो कि 8 महीने पहले दुर्ग पुलिस ने 16 राउंड फायरिंग कर भिलाई टाउनशिप के अपराधी अमित जोश को एनकाउंटर में मार गिराया था। इस दौरान अमित ने भी पुलिस पर 6-7 बार गोली चलाई थी। कल रात सेक्टर-5 चौक पर बनी बेंच को खाली करने के दौरान दबंगई दिखा रहे इसी अमित जोश के जीजा लक्की जार्ज और उसके साथी यशवंत नायडू ने जमकर चाकू भांजा है।

मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी के आईआर डिपार्टमेंट कर्मी सेक्टर-5 भिलाई निवासी चंद्रकांत वर्मा बीती रात लगभग सवा 10 बजे बाईक से सिगरेट पीने नंदू पान ठेला सेक्टर 5 मार्केट पहुंचा। पान ठेला बंद था तो अपने पास रखी सिगरेट को जला कर चबूतरा में बैठ वह धूम्रपान कर रहा था, तभी यशवंत नायडू एवं लकी जॉर्ज आए और गाली गलौज करते हुए चंद्रकांत को वहां से भाग जाने कहा। मना करने पर दोनों एक राय हो हत्या करने की नीयत से चाकू निकाल हमला कर दिया। चंद्रकांत खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था, तभी नायडू ने उसके हाथ पर और लक्की ने उसके सिर पर वार किया। चंद्रकांत के सिर से खून निकलने लगा, वह घबरा कर भागने लगा। भागते भागते जमीन में गिर गया जिससे उसके दाहिने पैर के घुटने में चोट आई।

घटना के समय अनुपम भट्टाचार्य एवं अन्य लोगों की मदद से चंद्रकांत ने एक कार वाले से लिफ्ट लेकर स्वयं सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचा और पुलिस को खबर दी। भिलाई नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3), 109, 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट