दुर्ग

दुर्ग, 19 जुलाई। अल्ट्राटेक सीमेंट के गोदाम के ऑफिस में चोरी करने वाले आरोपी को जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल दाखिला किया गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 69,300 रुपए बरामद किए हैं। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी खगेंद्र पठारे ने बताया कि धमधा रोड पर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट के गोदाम में 6 जुलाई की रात को अज्ञात आरोपी ने प्लाई के दरवाजे को तोडक़र ऑफिस में प्रवेश किया था और ड्राज में रखे 84,400 रुपए की चोरी कर लिया था। प्रार्थी ऋषि अग्रवाल द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लोगों एवं गोदाम में काम करने वाले वर्करों से पूछताछ की। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेही राजेंद्र ठाकुर से कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि वह 10 वर्षों से इसी गोदाम में काम करता है। उसे मालूम था कि मजदूरों के पेमेंट के बाद बाकी रकम को ऑफिस के टेबल के ड्राज में रखते हैं। आधी रात को आरोपी ने प्लाई के दरवाजे को तोडक़र 84,400 रुपए की चोरी कर लिया था जिसमें से 15,100 रुपए उसने खाने-पीने में खर्च कर दिया था।