दुर्ग

दुर्ग, 15 जुलाई। छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने रविवार को दुर्ग कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिले के मछुवारा वर्ग सहकारी समितियों एवं मत्स्य पालकों की बैठक ली।
बैठक में मछुआरों के कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। बोर्ड अध्यक्ष श्री मटियारा ने बैठक में मछली पालन विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की और उपस्थित मत्स्य कृषकों को विभागीय योजनाओं का लाभ उठाकर मत्स्य उत्पादन में वृद्धि कर आय दुगनी करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी मत्स्य कृषको सहित अन्य नागरिकों तक पहुँचाने कहा। उन्होंने उपस्थित मत्स्य कृषकों से विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिक में सुधार के लिए कहा।
बैठक में उन्होंने जिले के सभी मछुआ सहकारी समितियों की मांगें और समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
इस दौरान बैठक में उपसंचालक मत्स्य सीमा चंद्रवंशी ने विभाग के गतिविधियों से श्री मटियारा को अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, सहकार से समृद्धि योजना, धरती आबा जनजातियां ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत प्रस्तावित कार्ययोजना, किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को किस प्रकार से लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने जिले में मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बधिमा के अंतर्गत उपलब्ध संसाधनों सर्कुलर हैचरी, प्रजनक, पोखर संवर्धन पोखर, एम बी पैकिंग शेड भंडार कक्ष की जानकारी दी।
इस अवसर पर अशोक निषाद मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर पूर्व एल्डरमैन जगमोहन ढिमर भोज प्रसाद निषाद नन्द कुमार निषाद सकुन ढिमर प्रदेश मछुआ महसंघ महामंत्री बिरेंद्र कुमार निषाद राजकुमार निषाद डिकेश्वरी निषाद आदि मछुआ सहकारी समिति मछुआ महासंघ विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।