दुर्ग

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में सेजस जंजगिरी के 3 विद्यार्थियों का चयन
15-Jul-2025 6:21 PM
सैनिक स्कूल अंबिकापुर में सेजस जंजगिरी के 3 विद्यार्थियों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुम्हारी, 15 जुलाई।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जंजगिरी में बीते वर्ष  की भांति इस वर्ष भी सैनिक स्कूल की  प्रवेश परीक्षा 2025  में कक्षा आठवीं के कुंजला साहू, चित्रांशी निर्मलकर, पूर्वांश वर्मा,  विद्यार्थियों ने चयनित  होकर  शाला का नाम रौशन किया है इसके साथ ही जंजगिरी में इस परीक्षा में बीते 3 वर्षो में सैनिक स्कूल की चयन परीक्षा में कुल सफल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढती ही जा रही है।  

प्राचार्य मिनी गोपीनाथन ने बताया की सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा की मेंटर शिक्षिका अंजना सिंह के कुशल नेतृत्व में हर वर्ष बच्चे सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं की यह उल्लेखनीय बात है कि इसकी तैयारी से  नए नए विद्यार्थी हर वर्ष लाभान्वित हो रहे हैं।
मेंटोर अंजना सिंह ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करना बच्चों को एक अलग तरह का दिलाता है। शिक्षिका ने तीनों बच्चों व उनके माता-पिता को इस सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही जिन बच्चों को सफलता नहीं मिली है वह भी हताश न हों और भविष्य में सफलता के लिए लगातार प्रयास करें।
 विद्यार्थियों की सफलता से शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बच्चों के पालकों ने भी हर्ष जताया है। 


अन्य पोस्ट