दुर्ग

विजय गौतम का निधन
15-Jul-2025 6:15 PM
विजय गौतम का निधन

दुर्ग, 15 जुलाई। जवाहर नगर निवासी 80 वर्षीय विजय गौतम का निधन रविवार देर रात हो गया। वे शिक्षा विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी थे। अंतिम संस्कार सोमवार को हरनाबांधा स्थित मुक्तिधाम में किया गया। वे नरेंद्र व भूपेंद्र गौतम के पिता थे।


अन्य पोस्ट