दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 जुलाई। महापौर निर्मल कोसरे एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर ने दिये लाभान्वित लोगों को अनुज्ञा पत्र। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा के प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा द्वारा उन हितग्राहियों की सूची तैयार करने की कार्यवाही विगत दिनों की गयी है। जिनको मोर जमीन मोर मकान योजना अंतर्गत अपना मकान अपनी जमीन पर बनाने का सुअवसर शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अधीन प्राप्त होने जा रहा है।
निगम कमिश्नर डी एस राजपूत के निर्देश पर सभी पात्र प्रकरणों को सूचीबद्ध कर भवन अनुज्ञा जारी करने की कवायद पूरी कर ली गयी है। जिससे आगामी दिनों में भिलाई-चरौदा निगम के 40 वार्डों में से 187 हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त कर पायेंगे। जिससे उनका अपने घर का सपना पूरा हो सकेगा।
निगम महापौर कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में महापौर कोसरे, सभापति कृष्णा चन्द्राकर, एमआईसी सदस्य मोहन साहू, मनोज कुमार, एम जॉनी, पार्षद ललित दुर्गा, पार्षद टेनेन्द्र ठाकरे सहित आवास योजना के लाभान्वित हो रहे हितग्राहियों सहित उनके परिजन उपस्थित रहे।