दुर्ग

राष्ट्रीय खेल में भाग लेने केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ी झांसी रवाना
15-Jul-2025 4:44 PM
राष्ट्रीय खेल में भाग लेने केंद्रीय विद्यालय  के खिलाड़ी झांसी रवाना

खिलाड़ी की खेल भावना ही है जिंदगी की फिलॉसफी-उमाशंकर मिश्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 15 जुलाई। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय से संभागीय टीम राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रदर्शन के लिए रवाना हुई।  छात्र-छात्राओं को विदा देते हुए प्राचार्य उमाशंकर मिश्रा ने कहा - खेल भावना हार और जीत से ऊपर होती है। यही जिंदगी की फिलॉसफी भी है। हार और जीत की चिंता किए बगैर मन लगाकर पूरी शक्ति से खेलने।

अच्छा खिलाड़ी वह नहीं है जो जितना जानता है अच्छा खिलाड़ी वह है जो हर को हजम करना जानता है। जिंदगी हार और जीत से बहुत ऊपर है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों को जब आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि सेकंड की एक बहुत छोटे से हिस्से के कारण पहले और दूसरे स्थान का चयन होता है। बस यह क्षण महत्वपूर्ण है उसे क्षण को अर्जित करने की कोशिश करनी चाहिए। अनावश्यक दबाव अच्छा नहीं होता। मैं विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के खिलाडिय़ों को रायपुर संभाग की ओर से बधाई और शुभकामना देता हूं।

राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए रायपुर संभाग के विभिन्न विद्यालयों के छात्र झांसी रवाना हुए। केंद्रीय विद्यालय रायपुर दुर्ग बचेली कोरबा बिलासपुर से 15 खिलाड़ी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झांसी जा रहे हैं। इन छात्र छात्रों का नेतृत्व डॉ. अजय आर्य एवं राहुल कुमार कर रहे हैं।

डॉ. अजय आर्य ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हमारे छात्र बेहतर प्रदर्शन करें। प्रतिस्पर्धा में रायपुर संभाग का नाम उत्कृष्टता के साथ लिया जाए। उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि हमारे सभी छात्र खेल के आदर्श मूल्य का अनुपालन सुनिश्चित करें। खेल भावना अनुशासन और कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करते हैं।


अन्य पोस्ट