दुर्ग

हुक्का पीते दो आरोपी गिरफ्तार
14-Jul-2025 10:30 PM
हुक्का पीते दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जुलाई। मोहन नगर थाना पुलिस ने मकान में चोरी छुपे हुक्का पी रहे दो युवकों को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हुक्का पॉट, पाइप, एल्युमीनियम फॉइल, फ्लेवर पॉट, इलेक्ट्रानिक हीटर समेत करीब 6 हजार रुपए का प्रतिबंधित सामान बरामद किया।
पुलिस दोनों के खिलाफ कोट्पा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब 8.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि दीपक नगर में विनीत सेठिया के मकान में कुछ लडक़े अवैध रूप से प्रतिबन्धित युक्त हुक्का पीने का सामान रखकर हुक्का पी रहे हैं। इस पर टीम को विनीत सेठिया के मकान में दबिश देने भेजा गया। मकान मे दो लडक़े हुक्का पीते हुए मिले। पूछने पर अपना नाम हर्ष जैन पिता महावीर जैन (28वर्ष) निवासी महावीर कॉलोनी दुर्ग और खुशाल सरवैया पिता प्रकाश सरवैया (32 वर्ष) निवासी वार्ड 8 तकिया पारा दुर्ग बताए।
मकान की तलाशी लेने पर 9 हुक्का पाइप, तीन हुक्का पोट, एक कोल इलेक्ट्रानिक हीटर, पांच चिमटी, सात कोकोनट कोल पैकेट में 3 पैकेट खुले, एल्युमिनीयम फॉइल पेपर एवं एक हुक्का फ्लेवर का खाली डिब्बा मिला। 6000 रूपये का अवैध सामन बरामद हुआ जिसको बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया।


अन्य पोस्ट