दुर्ग

आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज मुंडा परिक्षेत्र की बैठक
14-Jul-2025 4:03 PM
आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज  मुंडा परिक्षेत्र की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 14 जुलाई। आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज मुंडा परिक्षेत्र की बैठक ग्राम रिसाली में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप  से पांच गांव के पंच एवं मुंडा दार उपस्थित थे सर्वप्रथम  बुढ़ा देव की पूजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत की  जिसमें को प्रमुख रूप आर्थिक रूप से मजबूत करने और  समाज को एकत्रित कर और आपने समाज के वीर पुरषों के बारे मे जानकारी दी।

 साथ  समाज में फ़ैल रही कुरीतियों को दूर करने कहा  समाज के मुंडा दार ने वक्तव्य कहा की  हमें समाज के सभी लोगों एक साथ लेकर चलेंगे तभी  समाज का विकास होगा। 

बैठक में प्रमुख रूप से पांच गांव के मुंडा दार  बहादुर सिंह नेताम महासचिव संतोष नेताम  सचिव गुलाब सिंह पंच जीवन ठाकुर मातृशक्ति के अध्यक्ष मंजू नेताम मंजू मंडावी  खिलेश्वरी ठाकुर विणा ठाकुर नंदेश्वर ठाकुर  गणेश नेताम  जामुन ठाकुर विषंम्भर ठाकुर  भारत-भूषण  अशवन ठाकुर कुलेश्वर ठाकुर दुर्गैश ठाकुर  तोरण ठाकुर देवकी ठाकुर मालती ठाकुर और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट