दुर्ग

साई मंदिर में धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व
12-Jul-2025 5:06 PM
साई मंदिर में धूमधाम से मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 जुलाई।
सिविल लाईन कसारीडीह स्थित प्रसिद्ध श्री सांईबाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरे श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। सुबह से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की मंदिर में कतारें लगी रही। मुख्य पंडित कैलाशचंद्र तिवारी के सानिध्य में श्री सांई बाबा का महाभिषेक, आरती व हवन-पूजन किया गया। तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मंदिर में दिनभर भजन-कीर्तन की धुन गुंजायमान रही। दोपहर में साई महिला भजन मंडली कसारीडीह द्वारा भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालू मंत्रमुग्ध रहे। शाम को प्रसिद्ध भजन सम्राट अंकित तिवारी  ने श्री सांई बाबा पर आधारित भजनों के अलावा अन्य भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।
इस दौरान श्रद्धालु अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने भजनों की धुन में नाच-गाकर अपनी श्रद्धा-भक्ति प्रकट की। इस दौरान श्री साई मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल, शिवाकांत तिवारी, सुरेश साहू, नरेन्द्र राठी, कौशल किशोर सिंह, पूर्व पार्षद राकेश सेन, अजय सुरपाम, दिनेश शर्मा, दशरथ साहू, प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स उपाध्यक्ष अशोक राठी, मनोज भूतड़ा के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट