दुर्ग
भिलाई, 12 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला इकाई की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अब सुमन कनोजे को सौंपी गई है।
प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने पद भार की जिम्मेदारी सौपते हुए बताया कि सुमन कनोजे की सामाजिक सक्रियता, नेतृत्व क्षमता और व्यापारिक क्षेत्र में योगदान को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया। उन्होंने बताया कि महिला चेम्बर भिलाई के संरक्षक पद पर वरिष्ठ गीता वर्मा व प्रभारी महिला चेम्बर सरोजनी पाणिग्रही को मनोनीत किया गया है।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुमन कनोजे ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वे महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने, उनके प्रशिक्षण, सशक्तिकरण और व्यापारिक अवसरों के विस्तार हेतु ठोस कार्य योजनाएं लागू करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि चेम्बर की महिला इकाई महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं और नेटवर्किंग मंच प्रदान करेगी।
चेम्बर के अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा,अजय भसीन,अनिल अग्रवाल, मनोहर कृष्णानी,सुनील मिश्रा,शंकर सचदेव व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने श्रीमती कनोजे को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।
और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में महिला इकाई नई ऊंचाइयों को छूएगी।