दुर्ग

विष्णु किशोर मिश्रा का निधन
11-Jul-2025 6:25 PM
विष्णु किशोर मिश्रा का निधन

दुर्ग, 11 जुलाई। मधुबन नगर पंचशील बी सडक़ नं 7 दुर्ग बोरसी निवासी विष्णु किशोर मिश्रा का निधन गुरुवार को हो गया है। उनका अंतिम संस्कार शिवनाथ नदी दुर्ग मुक्तिधाम में किया गया। वे प्रमिला मिश्रा के पति, अपर्णा श्रीवास्तव, अन्नू मिश्रा, अपेंद्र मिश्रा और भूपेंद्र मिश्रा के पिता और एडवोकेट अमित श्रीवास्तव के ससुर थे।


अन्य पोस्ट