दुर्ग

कार की टक्कर से स्कूटी चालक महिला घायल
11-Jul-2025 6:16 PM
 कार की टक्कर से स्कूटी चालक महिला घायल

दुर्ग, 11 जुलाई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्य कर रही एक्टिवा सवार महिला को स्विफ्ट कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थिया को चोटें आई। प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 184, 125 (ए), 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के मुताबिक प्रांजल थापा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी माता आरती थापा के साथ अपनी एक्टिवा वाहन सीजी 07 ए डब्लू 7504 पर सवार होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग से पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय 32 बंगला भिलाई जा रही थी। मालवीय चौक पहुंची थी तभी जेल रोड की ओर से आ रही सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक सी जी 07 सीसी 8880 के चालक ने लापरवाही पूर्वक रॉन्ग साइड आकर कार से एक्टिव को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थिया और उसकी माता दोनों स्कूटी से गिर गए प्रार्थिया के हाथ, कोहनी आदि में चोटें आई।


अन्य पोस्ट