दुर्ग

पाऊवारा में जनपद ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी पांच गांव की महिलाएं, तैयारी बैठक
10-Jul-2025 3:41 PM
पाऊवारा में जनपद ट्रॉफी में हिस्सा लेंगी  पांच गांव की महिलाएं, तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 10 जुलाई। इतवारी चीला तिहार जनपद ट्रॉफी 2025 के आयोजन के संबंध में ग्राम पंचायत भवन पाऊवारा में बैठक संपन्न हुई।

 ज्ञात हो कि जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी के नेतृत्व छत्तीसगढ़ के परम्परा व संस्कृति को बचाए रखने के लिए लगातार कई वर्षों से आयोजन किया जा रहा है। इस साल 27 जुलाई को आयोजन होगा। बैठक में  तय हुआ कि जनपद क्षेत्र के पांच गांव के पाऊवारा, बोरीगारका, करगाडीह , कोकड़ी, कोडिय़ा की महिलाएं प्रतिभागी होंगी। आयोजन पहले ग्राम पंचायत स्तर में प्रत्येक पंचायत में होगा, जितने वाले प्रतिभागियों को जनपद ट्रॉफी में खेलने का अवसर दिया जाएगा। कार्यक्रम पूरी तरह से महिलाओं के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें कबड्डी, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, नारियल फेक,फुग्गा फोड़, रस्साकसी, कुर्सी दौड़ व छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

 

 इस कार्यक्रम में सभी गांव महिलाओं के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड रखा गया,व सभी के लिए भोजन व्यवस्था रखा जाने का निर्णय लिया गया। आयोजन समर्पण युवा मंडल के संयोजन में किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रुप पाऊवारा संरपच मीना यादव, बोरीगारका सरपंच चुमन यादव,  करगाडीह सरपंच करण सेन, कोकड़ी सरपंच युगल चंद्राकर,  कोडिय़ा सरपंच खुमान निषाद, घनश्याम गजपाल पूर्व सरपंच , राजेश साहू पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति बोरीगारका, पुष्पा साहू ब्लॉक अध्यक्ष महिला कांग्रेस, वेदनारायण साहू, पूर्णिमा साहू उप सरपंच, पितेश साहू अध्यक्ष समर्पण युवा मंडल, हरदेव साहू, प्रीतम पटेल, दिलीप साहू, संदीप हिरवानी, दुलेश साहू, गणेश साहू सहित समस्त महिला पंच व सभी गांव के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट