दुर्ग

एमआईसी की बैठक में अनेक प्रस्तावों को मिली मंजूरी
09-Jul-2025 9:17 PM
एमआईसी की बैठक में अनेक प्रस्तावों को मिली मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 9 जुलाई। नगर पालिक निगम भिलाई महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में आहूत की गई। बैठक में प्रमुख रूप से 8 एजेंण्डा एवं अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया। महापौर परिषद् की बैठक में स्केटिंग टैक का निर्माण, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण, उद्यानों के निशुल्क रखरखाव संहित कुल 7 एजेंडा को स्वीकृति प्रदान करते हुये 01 एजेंडा को अस्वीकृत किया गया।

 जोन क्रं. 01 प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम में स्केटिंग ट्रैक निर्माण कार्य हेतु निविदा बुलाई गई थी, जिसमें 3 एजेंसियों ने भाग लिया। उक्त निविदा में एक एजेंसी अपात्र होने पश्चात शेष 2 एजेंसी में न्यूनतम आफरदाता से संविदा निष्पादन कर कार्यादेश दिये जाने की अनुमति सर्व सम्मति से पारित किया गया। पांचवे चरण में निगम भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में रिक्त आवासीय, व्यवसायिक, आवास सह व्यवसायिक भू-खण्डों के अंतरण के संबंध में निविदा को स्वीकृत करते हुए उक्त निविदा निरस्त करने की सहमति प्रदान की गई।

नगर निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत उद्यानों का संचालन/संधारण एवं रखरखाव कार्य नि:शुल्क दिये जाने रूचि की अभिव्यक्ति ऑफर आमंत्रित किया गया था। जिसमें 9 ऑफरदाताओं द्वारा भाग लिया गया। एक ऑफरदाता का दस्तावेज सही नहीं पाये जाने के कारण अपात्र करते हुए शेष 8 ऑफरदाताओं को उद्यानों के नि:शुल्क संचालन/संधारण एवं रखरखाव में दिये जाने महापौर परिषद के सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।

 विद्यालय प्रागंण के भीतर निर्मित महिलाओं का छात्रावास एवं निर्माणाधीन सामुदायिक भवनों को विद्यालय में सम्मिलित प्रदान करने। वर्षा जल संरक्षण शासकीय, अर्द्शासकीय, निजी संस्थाओं के आवासीय/व्यवसायिक भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किये जाने निविदा आमंत्रित किया गया था, जिसमे 4 एजेंसियों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें मेसर्स छ.ग. जल संजीवन केन्द्र द्वारा न्यूनतम दर प्रस्तुत किया गया है। उक्त एजेंसी से संविदा निष्पादन कर कार्यादेश हेतु उक्त प्रकरण को सर्व सम्मति से पारित किया गया। जोन क्रं. 04 खुर्सीपार अंतर्गत निर्मित मिनी स्टेडियम के दुकानों के नीलामी के संबंध में महापौर परिषद के सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।

आबकारी विभाग दुर्ग के मांग पर जोन 04, वार्ड -51 स्थित मिनी स्टेडियम के भूतल में विदेशी कम्पोजिट मदिरा दुकान खुर्सीपार को स्थानांतरित किये जाने का प्रकरण रखा गया था जिसे महापौर परिषद् द्वारा निरस्त किया गया।

बैठक में महापौर परिषद के सदस्य सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, मन्नान गफ्फार खान, लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गंवई, मालती ठाकुर, नेहा साहू, उपायुक्त सह सचिव नरेन्द्र कुमार बंजारे, जोन आयुक्त अजय राजपूत, कुलदीप गुप्ता, अमरनाथ दुबे, येशा लहरे, सतीश यादव, कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, वेशराम सिन्हा, विनीता वर्मा, अरविद शर्मा, राजस्व अधिकारी जे.पी.तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट