दुर्ग

जांच के दौर कम चावल मिलने पर राशन दुकान निलंबित
09-Jul-2025 6:21 PM
जांच के दौर कम चावल मिलने पर राशन दुकान निलंबित

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 9 जुलाई
। खाद्य विभाग द्वारा जिले के 8 शासकीय उचित मूल्य दुकान निलंबित किए गए है। वहीं गंभीर अनियमितता पाए जाने पर एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। इन दुकानों में जांच के दौरान 100 से 500 क्विंटल तक चावल का शार्टेज पाया गया था।
जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की अलग अलग टीम ने इन दुकानों की जांच की थी। इस दौरान दुकान में मौके पर मौजूद चावल एवं आनलाइन स्टाक का मिलान किया गया था इसमें विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाई गई थी इनमें सभी दुकानें अलग अलग नगरीय निकाय क्षेत्रों की है। खाद्य अधिकारी सुरेश साहू के अनुसार जांच में 100 से 500 क्विंटल तक चावल कम पाया गया था जिस पर इन दुकानों को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है।

श्री साहू के अनुसार निलंबित किए गए शासकीय उचित मूल्य दुकानों में जय माँ बमलेश्वरी महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित दुकान आईडी क्रमांक 431006014 कुम्हारी, आईडी कमांक 431005006 बिजली कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार चरोदा भिलाई 3, आईडी क्रमांक 431006012 ? साई राम महिला स्व सहायता समूह कुम्हारी, आईडी क्रमांक 431006013 छग महतारी खाद्य सुरक्षा पोषण कुम्हारी, आईडी क्रमांक 431004207 अखिल भारतीय महिला स्व सहायता समूह रिसाली, आईडी क्रमांक 431006015 जय माँ महामाया स्व सहायता समूह कुम्हारी आई डी क्रमांक 431006010 एवं आईडी क्रमांक 431004108 संचालक शिविका महिला स्व सहायता समूह भिलाई की दुकान शामिल है। इनमें जय माँ महामाया स्व सहायता समूह कुम्हारी द्वारा संचालित दुकान से चावल निकाले जाते पकड़े जाने के मामले में एफआईआर भी दर्ज कराया गया है


अन्य पोस्ट