दुर्ग

बढ़ रहा शिवनाथ का जलस्तर, महमरा एनीकट के 7 फीट ऊपर तक चढ़ा पानी
दुर्ग में 77 मिमी औसत वर्षा दर्ज
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
दुर्ग, 9 जुलाई। झमाझम बारिश के बाद मोंगरा व घुमरिया जलाशय से शिवनाथ में 57000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया इससे शिवनाथ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। समाचार लिखे जाने तक शिवनाथ नदी पर स्थित महमरा एनीकट के 3 फीट ऊपर तक पानी चढ़ गया था, जिले में आज 50.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।
पिछले तीन दिनो से हो रही अच्छी बारिश के बाद मोंगरा एवं घुमरिया जलाशय भारी जलभराव को देखते हुए सोमवार से शिवनाथ में पानी छोड़ा जा रहा है। कल 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था इसे बढ़ाकर आज 57000 क्यूसेक कर दिया गया वहीं लगभग सूख चुकी। आमनेर नदी में आज से पानी का अच्छा आवक शुरू हो गया है। धमधा क्षेत्र के कृषक जालम पटेल का कहना है कि तीन दिनों से हो रही व बारिश से अब सूख चुके बोर भी रिचार्ज होने की उम्मीद है। इस बारिश
से किसानो ने राहत महसूस कर रहे हैं
जिले में सबसे ज्यादा अहिवारा तहसील अंतर्गत 81.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई, जिसे मिलाकर क्षेत्र में अब तक 222.8 मिमी वर्षा हो गई है जो
क्षेत्र की सामान्य वर्षा 191 मिमी से अधिक है। इसी प्रकार पाटन 54, धमधा 48.4, बोरी 45, दुर्ग 43.2 एवं भिलाई 3 तहसील अंतर्गत 31 मिमी वर्षा दर्ज की गई। आज हुई वर्षा को मिलाकर
जिले में अब तक कुल 195.2 मिमी औसत वर्षा हो गई है, जोकि आज की तिथि में सामान्य वर्षा का 80.9 प्रतिशत है। जलाशयों से छोड़े गए पानी की वजह से आज दोपहर डेढ़ बजे के आसपास महमरा एनीकट के ऊपर चढ़ना शुरू हुआ जो शाम तक 3 फीट ऊपर तक पहुंच गया। छलकते महमरा एनीकट दृश्य देखने दोपहर उबजे के बाद भीड़ बढ़ने लगी भीड़ को देखते हुए एनीकट के रपटे ओर जाने वाले रास्ते को पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बेरीकेट्स लगाकर बंद कर दिए ताकि लोग एनीकट के करीब न जा सके। चार दिनों से हो रही बारिश के बाद तांदुला एवं खरखरा जलाशय में भी इसके कैचमेंट एरिया से पानी का आवक शुरू हो गया है। इससे इन दोनों जलाशयों का जलस्तर भी धीरे धीरे बढ़ने लगा है। तांदुला में शाम तक 17 से बढ़कर 20 प्रतिशत जल भराव हो गया था। वहीं खरखरा में 3 से बढ़कर जलभराव 4 प्रतिशत तक बढ़ गया है।