दुर्ग

राज्य के सबसे युवा चैम्पियन यशद केंडिडेट मास्टर बनने की ओर अग्रसर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 9 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वाधान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा दिनांक 3 से 6 जुलाई तक जैन भवन भिलाई में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट सीनियर एवं महिला फिडे रेटेड चेस चैंपियनशिप में दुर्ग जिले के युवा खिलाड़ी यशद बांबेश्वर ने छत्तीसगढ़ के शतरंज चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया। विगत वर्ष 2024 में भी छत्तीसगढ़ के चैंपियन बने थे। वर्तमान में यशद छत्तीसगढ़ के गौरव धनंजय / रेटिंग 2290/ से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में शतरंज का चमकता खिलाड़ी यशद (15 वर्ष) राज्य शतरंज चैंपियन बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। यशद ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 9 में से 8 अंक प्राप्त किया । उन्होंने अपने कोच धनंजय जो कि 16 साल में राज्य सीनियर शतरंज चैंपियन बने थे उनका रिकॉर्ड तोड़ा है। यशद डी पी एस दुर्ग में क्लास 10वीं में अध्ययनरत है। उनके पिता स्वरूप कुमार बांबेश्वर भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत है। यशद ने 2020 से अनरेटेड प्लेयर के रूप में खेलते हुए 2024-25 के स्टेट सीनियर चैंपियन बने। वर्तमान में यशद की रेटिंग 2057 है और वे केंडिडेट मास्टर बनने की ओर अग्रसर हैं।
युवा खिलाड़ी यशद बांबेश्वर के चैंपियन बनने पर जिला शतरंज संघ दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत सचिव तुलसी सोनी उपाध्यक्ष दिनेश जैन, ललित वर्मा, दिनेश नलोडे, मोरध्वज चंद्राकर, एस के भगत,अजय राय, सह सचिव रॉकी देवांगन,संजय खंडेलवाल एवं हरीश सोनी,अनिल शर्मा, गुलाब चौहान के अलावा समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा, चंद्रिका दत्त चंद्राकर,रमन सिंह,अजय साहू एवं अन्य लोगों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की है।