दुर्ग

21 को निकलेगी हिन्दू युवा मंच की कावड़ यात्रा
30-Jun-2025 5:35 PM
21 को निकलेगी हिन्दू युवा मंच की कावड़ यात्रा

दुर्ग, 30 जून। प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी हिन्दू युवा मंच बोरी मंडल द्वारा विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन 21 जुलाई सावन के द्वितीय सोमवार होगा। इसकी औपचारिक घोषणा बैठक के माध्यम से हुआ। यह यात्रा आमनेर नदी तुमाकला से जल लेकर मुख्य मार्ग बोरी, लिटिया, अरसी होते हुए शिवधाम शिवकोकड़ी पहुंचेगी जिसकी कुल दूरी 21 किलो मीटर है।
 

रास्ते में कावडिय़ों के लिए जगह जगह पानी, शरबत और फल के इंस्टॉल लगाए जाते हैं। साथ ही जलाभिषेक के बाद सभी शिव भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहता है। संगठन के मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने बताया कि यह आयोजन का 8वां वर्ष है और पूर्व से भी और अच्छा और भव्य करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें विशेष आकर्षण का केंद्र सुवा नृत्य, राउत नाचा, पंथी दल, जीवंत झांकी महादेव का रथ रहेगा और इस आयोजन को पूरा क्षेत्र त्योहार के तौर पर मनता है। बैठक में अध्यक्ष दिनेश साहू, धर्मेंद्र निषाद, धनराज वर्मा, महेश साहू, जितेंद्र यादव, दीपक साहू, हिमाचल यादव, नितेश वैष्णव, संदीप साहू, योगेश पांडे, पुराण साहू, प्रीतम, गोलू, गगन, धर्मु साहू, तीरथ साहू, सुमन वर्मा एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में हुआ।


अन्य पोस्ट