दुर्ग

पौधरोपण कर देखभाल करने का संकल्प
26-Jun-2025 3:15 PM
पौधरोपण कर देखभाल  करने का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 26 जून। वन विभाग दुर्ग ने उमरपोटी उतई मार्ग डिपो पर सैकड़ों से अधिक फलदार और छायादार पौधे लगाए।

 इस मौके पर धनेश साहू उपवनमंडलाधिकारी दुर्ग, प्रमोद यादव सहायक परिक्षेत्र अधिकारी दुर्ग, बी एफ ओ रामा राव एवं संबंधित वार्ड पाषर्द, एवं  उतई नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष द्वारिका साहू पार्षद रमशिला नेताम सरपंच डोमार साहू पुरई  धन्नजय नेताम मनोज वन विभाग के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर धरती को प्रदूषण होने से बचाने के लिए पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।


अन्य पोस्ट