दुर्ग

फरमानिया ट्रस्ट ने बांटे 503 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री
26-Jun-2025 3:13 PM
फरमानिया ट्रस्ट ने बांटे 503 बच्चों को शैक्षणिक सामग्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 26 जून। शासकीय प्राथमिक शाला खोपली, काशीडीह डूमरडीह व पूर्व माध्यमिक शाला खोपली के लगभग 503 बच्चों  को सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संस्थापक सुरेश फरमानिया के द्वारा 503 बच्चों को कॉपी,पेन,स्कूल बैग,पहाड़ा व कंपास का वितरण किया गया। कॉपी,पेन, कंपास बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। सुरेश फरमानिया  के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए ग्राम पंचायत खोपली के पूर्व सरपंच फत्ते लाल वर्मा ने फरमानिया का साल श्रीफल देकर सम्मान किया। शासकीय प्राथमिक शाला खोपली स्कूल के संस्था प्रमुख  कुमार साहू व मिडिल स्कूल के संस्था प्रमुख सुंदर लाल देवांगन ने भी फरमानिया का बच्चो के प्रति लगाव ,उनके उत्कृष्ट कार्यों ,सहयोग की भावना को देखते हुए शाल , श्रीफल से सम्मान किया।

 

इस अवसर पर प्राथमिक व मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं ने ।मंच संचालन शाला के शिक्षक दीपक साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन करते हुए शिक्षक गिरीश साहू ने बताया कि सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया ट्रस्ट विगत 10वर्षों से सरकारी स्कूलों में बच्चो को स्वेटर,कॉपी,पुस्तके,कंपास,बेंच डेक्स आदि का वितरण छात्रहित में निस्वार्थ भाव से कर रहा है।

कार्यक्रम के दौरान सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश फरमानिया, पूर्व सरपंच  फत्ते लाल वर्मा,प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक  कुमार साहू माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक  सुंदर लाल देवांगन  शाला के शिक्षक गिरीश साहू ,दीपक साहू, संतोषी कश्यप,  रोशनी चंद्राकर , रामेश्वरी चंदेल, रामती पाटिल , लोकेश कुमार साहू, साजिद खान, तेश्वरी साहू,विद्या सिंह, शारदा खेवार राजेश्वरी देशमुख,वीरेंद्र मरई आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट