दुर्ग

बाइक चोरी
19-Jun-2025 4:56 PM
बाइक चोरी

दुर्ग, 19 जून। सब्जी बेचने का काम करने वाले प्रार्थी की मोटरसाइकिल सब्जी मंडी से अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया की प्रार्थी अजय सोनकर नयापारा नदी रोड का रहने वाला है और वह सब्जी बेचने का काम करता है। 15 जून की सुबह वह अपनी मोटरसाइकिल सीजी 07 बीजे 2068 से  धमधा नाका सब्जी मंडी गया हुआ था।
सुबह 6 बजे सब्जी मार्केट के अंदर पार्किंग में अपनी गाड़ी को खड़ी कर सब्जी लेने सब्जी मार्केट के भीतर चला गया था। सब्जी लेने के बाद जब वह वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर गायब थी। चोरी गए वाहन की कीमत लगभग 9 हजार रुपए आंकी गई है।


अन्य पोस्ट